मिर्जापुर : इस वर्ष कोरोना काल में दीपावली के पर्व पर चीन के बने बिजली के सामान की बिक्री बाजार में कम होने से मिर्जापुर के कुम्हारों को उम्मीद जगी है. इन्हें भरोसा है कि दीपावली में मिट्टी के दीए की मांग बढ़ेगी. यही वजह है कि इलाके के कुम्हार दिए के निर्माण में रात दिन लगे हुए हैं. कुम्हारों का कहना है कि चीनी सामानों के बहिष्कार के कारण बाजार अच्छा दिख रहा है. ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं. ऑर्डर के हिसाब से वो तैयार नहीं कर पा रहे हैं. वैसे तो दीपक की खरीद लोग दीपावली के 5 से 7 दिन पहले ही करते हैं लेकिन इस बार अभी से बिक्री हो रही है.
चाइनीज झालरों के बहिष्कार से दीयाें की बिक्री तेज
भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर देश में चीनी सामानों के बहिष्कार के बाद कुम्हारों को इस दीपावली पर दीया की बिक्री ज्यादा होने की उम्मीद है. भले ही लाइट शहर के आलीशान भवनों को रोशनी से चकाचौंध करती हो. भले ही हाईटेक युग में एक से बढ़कर एक रंगीन झालर अपनी खूबसूरती बिखेरती हैं. मगर मिट्टी के दीए का अलग ही महत्व है. मिट्टी का दिया घरों में रोशनी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरों में भी जलाए जाते हैं. परंपरा के जीवित रहने के कारण ही कुम्हारों के आंगन में आज भी चाक पर दिए बनाए जाते हैं. दीपावली पर चीन में बनीं बिजली की झालरों दीयों ने मिट्टी के दीयों की मांग घटा दी थी. इसलिए कुम्हारों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ रहा था. मगर इस बार चीनी सामान के बहिष्कार के कारण बाजार में मिट्टी के दीयों की अच्छी खपत दिख रही है.