मिर्जापुर: जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने का बीड़ा थर्ड जेंडर ने उठाया है. ये थर्ड जेंडर अपने जजमानों के यहां जाकर नेग नहीं बल्कि पहले वोट देने की अपील करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने घंटाघर में इनको सम्मानित करते हुए इन्हें लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए कहा. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आप लोग जब नेग मांगने जाएंगे, तो पहले उनसे वोट देने की अपील करें.
मिर्जापुर: थर्ड जेंडर नेग से पहले करेंगे वोट देने की अपील - जिला निर्वाचन अधिकारी
मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए थर्ड जेंडरों की मदद ली जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने घंटाघर में इनको सम्मानित करते हुए इन्हें लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए कहा.
थर्ड जेंडर ने उठाया वोट प्रतिशत बढ़ाने का बीड़ा
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए थर्ड जेंडरों की मदद ली जा रही है.
- मिर्जापुर में 75 प्लस मतदान के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल कई तरह की जागरूकता रैलियां और कार्यक्रम करा रहे हैं.
- इसी क्रम में उन्होंने आज घंटाघर मैदान में थर्ड जेंडर को सम्मानित करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उन्हें यह जागरूकता का काम दिया.
- निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमारे जनपद में जो थर्ड जेंडर हैं, वह केवल वोटर नहीं बल्कि सपोर्टर भी हैं.
- उनको बुलाकर उनसे अपील की है कि वे खुद वोट करेंगे.
- जिन जिन घरों में नेग मांगने जाएंगे, उनसे कहेंगे कि सबसे पहले आप वोट दीजिए, फिर हमें नेग.
इन सभी थर्ड जेंडर मतदाताओं को मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं थर्ड जेंडर रेखा ने कहा कि 19 मई को 'सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो', यही हम लोग लोगों से अपील करेंगे.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST