उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में बोले मुख्य सचिव, 'प्रदेश में नहीं है बेड की कमी' - अष्टभुजा हेलीपैड

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मिर्जापुर में कहा कि प्रदेश में बेड की कोई कमी नहीं है. बेड की संख्या पर्याप्त मात्रा में है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया जाएगा.

chief secretary visited mirzapur
मिर्जापुर में मुख्य सचिव ने कोरोना को लेकर की बैठक.

By

Published : Jul 26, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने विंध्याचल मंडल के आला अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अष्टभुजा गेस्ट हाउस में बैठक की. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहले जहां 60 टेस्ट होते थे, वहीं आज 55 से 60 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं.

जानकारी देते मुख्य सचिव.

मुख्य सचिव सरकारी हेलीकॉप्टर से अष्टभुजा हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से अधिकारियों के साथ विंध्याचल मंदिर गए. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद अष्टभुजा डाक बंगले पर कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

मुख्य सचिव को विंध्यवासिनी देवी की प्रतिमा देतीं कमिश्नर प्रीती शुक्ला.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश में प्रदेश में बेड की कोई कमी नहीं है. बेड की संख्या पर्याप्त है और अभी मात्र 15 प्रतिशत ही बेड उपयोग किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना टेस्ट की क्षमता आने वाले समय में बढ़ाई जाएगी.

गार्ड ऑफ ऑनर लेते मुख्य सचिव.

बता दें कि मिर्जापुर में अभी 300 से 400 टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं. अब इसे बढ़ाकर 1000 से 2000 टेस्ट प्रतिदिन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें:मिर्जापुर: इस बार नहीं होगी कुश्ती की प्रतियोगिता, अखाड़े में दमखम नहीं दिखा पाएंगे पहलवान

मुख्य सचिव ने कहा कि हम लोगों का सहयोग चाहते हैं. सभी लोग सहयोग करें, भयभीत न हों. सभी टेस्ट कराएं. कोरोना से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि हमने होम क्वारंटाइन की भी व्यवस्था की हुई है. ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्ट कराएं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details