मिर्जापुर: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने विंध्याचल मंडल के आला अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अष्टभुजा गेस्ट हाउस में बैठक की. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहले जहां 60 टेस्ट होते थे, वहीं आज 55 से 60 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं.
मुख्य सचिव सरकारी हेलीकॉप्टर से अष्टभुजा हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से अधिकारियों के साथ विंध्याचल मंदिर गए. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद अष्टभुजा डाक बंगले पर कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश में प्रदेश में बेड की कोई कमी नहीं है. बेड की संख्या पर्याप्त है और अभी मात्र 15 प्रतिशत ही बेड उपयोग किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना टेस्ट की क्षमता आने वाले समय में बढ़ाई जाएगी.