मिर्जापुरः खेत से मिट्टी खोदने का विरोध करने पर दबंगों ने दो भाइयों को घर के बाहर गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
खेत से मिट्टी खोदने से मना करने पर दबंगों ने घर के बाहर दो भाइयों को मारी गोली - मिर्जापुर की ताजी खबरें
मिर्जापुर में खेत में मिट्टी खोदने पर दबंगों का विरोध करना दो भाइयों को महंगा पड़ गया. आरोप है कि दबंगों ने घर के बाहर दोनों भाइयों को गोली मार दी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के विरोही गांव का है. रविवार देर रात खेत में मिट्टी की खुदाई कर रहे दबंगों का खेत मालिक राजेश यादव व भाई चंद्रशेखर यादव से विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दबंगों ने घर के बाहर दोनों भाइयों को गोली मार दी. दोनों को सीएचसी विंध्याचल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों भाइयों की जांघ में गोली लगी है. सूचना पर विंध्याचल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी फरार हो गए थे. विंध्याचल पुलिस की सूचना पर सीओ सिटी प्रभात राय मौके पर पहुंचे.अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप