मिर्जापुर: कोरोना वायरस को लेकर जिला मंडलीय अस्पताल में 10 बेड का आइसोलोशन वार्ड बनाया गया.जिसे आवश्यकता पड़ने पर 100 बेड तक किया जा सकता है. इसी के साथा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिस पर कॉल कर कोई भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.
मिर्जापुर: जिला मंडलीय अस्पताल में 10 बेड का आइसोलोशन वार्ड तैयार
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के जिला मंडलीय अस्पताल में 10 बेड का आइसोलोशन वार्ड बनाया गया. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा.
वहीं एक शख्स का जांच के लिए सैंपल बीएचयू भेजा गया है. इसी के साथ विदेश से आने वाले लोगों पर भी खास नजर रखी जा रही है. पहले उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा जा रहा है.
कोरोना लेकर मंडलीय जिला अस्पताल में 10 बेड का इंतजाम किया गया है. जो भी रोगी 14 दिन के अंदर विदेश से आया है उसके घर जाकर उसे कमरे में ही आइसोलेशन में रखा जा रहा हैं. कुल 10 बेड का कोरोटाइन बनाया गया है जिसे आवश्यकता पड़ने पर 100 बेड किया जा सकता है.
साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं किसी रोगी या किसी व्यक्ति को सहायता चाहिए या जानकारी चाहिए तो वह 05442 252337, 9454455172 इस नंबर पर संपर्क कर सकता है.
-ओपी तिवारी, सीएमओ