मिर्जापुर: भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने पड़री विद्युत वितरण उपकेंद्र के अवर अभियंता अजय कुमार दुबे को रिश्वत के 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है . जुर्माने की राशि कम करने के रिपोर्ट लगाने के नाम पर चुनार कोतवाली खरहवा जयती के सुरेश कुमार से रिश्वत की मांग की गई थी.
चुनार कोतवाली खरहवा जयती के रहने वाले सुरेश कुमार सिंह ने जुर्माना की राशि कम करने के लिए 6 जुलाई को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चुनार मिर्जापुर को प्रार्थना पत्र दिए हुए थे. अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता को रिपोर्ट लगाने को कहा था. जुर्माने की राशि कम करके रिपोर्ट लगाने के एवज में पड़री विद्युत वितरण उपकेंद्र के अवर अभियंता अजय कुमार दुबे ने सुरेश कुमार सिंह से 20 हजार की मांग की गई. रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पीड़ित ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम वाराणसी से की.