उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: सफाईकर्मियों को मानदेन न मिलने पर काम हुआ ठप, अस्पताल में गंदगी का अंबार - मिर्जापुर समाचार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जिला मंडलीय अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को दो माह से मानदेय न मिलने पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अस्पताल में सफाई न होने से चारों ओर कुड़े का ढ़ेर जमा हो गया और आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
सफाईकर्मियों ने किया प्रर्दशन

By

Published : Dec 9, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिला मंडलीय अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया है. कर्मचारियों को दो माह से मानदेय न मिलने से ठेकेदार और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक मानदेय नहीं मिलता वह काम पर नहीं लौटेंगे. वहीं सफाई न होने के चलते पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा गया है. अस्पताल में सफाई न होने से हर जगह कूड़ा जमा हो गया है और उसी दुर्गंध के बीच से होकर मरीज जाने को विवश है.

सफाईकर्मियों ने किया प्रर्दशन.

इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आईटीआई संचालकों की हड़ताल

कर्मचारियों को नहीं मिल रहा मानदेय

  • जिला मंडलीय अस्पताल परिसर में हर तरफ कूड़ा गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है.
  • अस्पताल की सफाई व्यवस्था क्लीनिक गार्डिन कंपनी को मिला है.
  • संस्था ने करीब 30 सफाई कर्मचारियों को मानदेय पर तैनाती दी है.
  • आउटसोर्सिंग पर रखे गए सफाई कर्मियों का दो माह से वेतन न मिलने और रिनुअल न होने के कारण सेवा समाप्त कर दी गई है.

12 दिनों से नहीं हो रही अस्पताल की सफाई

  • सफाईकर्मी 26 नवम्बर से हाथ खड़ा कर दिए हैं और सफाई नहीं कर रहे हैं.
  • जिला मंडलीय अस्पताल होने के कारण यहां हजारों लोग प्रतिदिन इलाज कराने आते हैं.
  • अस्पताल में पहले 36 सफाई कर्मी अस्पताल का सफाई किया करते थे और अब सिर्फ छह बचे हैं.
  • सफाईकर्मियों के न होने से अस्पताल में हर जगह गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है.
  • सफाई कर्मियों का कहना है कि हम लोगों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है न तो कंपनी इसे रिनुअल कर रही है.
  • इसकी शिकायत अधिकारी से की जा रही है, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details