मिर्जापुर:कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक वीडियो और ऑडियो का खुलासा हुआ है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश कर रहे थे. इसकी हम घोर निंदा करते हैं.
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार के साथ हमारी सरकार है. हम चाहते हैं कि उनको सही न्याय मिले. इसलिए हमारी सरकार पूरी कोशिश भी कर रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर
दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से कमर कस ली है. विंध्याचल मंडल मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही जनपदों के मंडलीय बैठक का मड़िहान तहसील के विंध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी देवरी में आयोजन किया गया. तीनों जनपदों के भाजपा पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाने और चुनाव में रणनीति तय करने के लिए पहुंचे श्रम विभाग, सेवायोजन, शहरी रोजगार और गरीबी उन्मूलन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए हाथरस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला.