उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस के बहाने दंगा फैलाने की साजिश कर रहे थे राहुल गांधी: स्वामी प्रसाद मौर्य - स्वामी प्रसाद मौर्य का राहुल पर बयान

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश कर रहे थे.

swami prasad maurya in mirzapur
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.

By

Published : Oct 7, 2020, 8:08 PM IST

मिर्जापुर:कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक वीडियो और ऑडियो का खुलासा हुआ है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश कर रहे थे. इसकी हम घोर निंदा करते हैं.

कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना.

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार के साथ हमारी सरकार है. हम चाहते हैं कि उनको सही न्याय मिले. इसलिए हमारी सरकार पूरी कोशिश भी कर रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर
दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से कमर कस ली है. विंध्याचल मंडल मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही जनपदों के मंडलीय बैठक का मड़िहान तहसील के विंध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी देवरी में आयोजन किया गया. तीनों जनपदों के भाजपा पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाने और चुनाव में रणनीति तय करने के लिए पहुंचे श्रम विभाग, सेवायोजन, शहरी रोजगार और गरीबी उन्मूलन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए हाथरस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला.

बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री.

'साबित होगा कांग्रेस के ताबूत में अंतिम कील'
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक वीडियो और ऑडियो का खुलासा हुआ है, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम लिया जा रहा है. इससे यह साबित होता हैं कि राहुल गांधी हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश कर रहे थे. इसकी हम घोर निंदा करते हैं. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के बाद देश की सबसे बड़ी पार्टी है. उसका नेता स्वयं दंगा भड़काने की साजिश का कमान संभाले हुए या बैक डोर से शह दे रहा है. यह कांग्रेस के ताबूत में अंतिम कील गाड़ने का काम होगा.

ये भी पढ़ें:मिर्जापुर: नक्सल प्रभावित इलाके में औद्योगिक प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर हो रहे छात्र

'जनता सिखाएगी सबक'
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की यह जो घिनौनी साजिश है, इससे कांग्रेस का जो जनाधार बचा है, वह भी समाप्त हो जाएगा. राहुल गांधी को आने वाले समय में फिर से देश की जनता और प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details