मिर्जापुर: जिले में इन दिनों बेरोजगार युवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने और रिपेयरिंग करने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. बेरोजगार युवक 'सूर्यमित्र प्रोग्राम' के तहत फ्री में 45 दिन की ट्रेनिंग लेकर जॉब भी पा रहे हैं.
जिले के बेरोजगार युवक सोलर पैनल एनर्जी लगाने, रिपेयरिंग करने और कैसे सोलर एनर्जी का प्रयोग करना है इसकी ट्रेनिंग प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निशुल्क ले रहे हैं. इन छात्रों को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी कराया जाता है. 45 दिन का कोर्स करने के बाद इन छात्रों को दिल्ली एनसीआर से लेकर अपने जनपद तक में आसानी से जॉब भी मिल जा रहा है.
सोलर पैनल के स्कोप को देखते हुए भारी संख्या में रोजगार युवक ट्रेनिंग ले रहे हैं. एक वर्ष में 99 बच्चों में से 53 बच्चों को जॉब भी मिल चुका है. वहीं जो बच्चे जॉब कर रहे हैं, उनकी ट्रेनिंग से लेकर जॉब करते हुए एक वर्ष तक मॉनिटरिंग की जाती है कि वे इस जॉब से खुश हैं या नहीं.