मिर्जापुर:जनपद के छानबे ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय चडैचा की प्रिंसिपल दीपमाला के निलंबन की जानकारी मिलने पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उन्हें घेर लिया. बच्चे हाथ जोड़कर प्रिंसिपल से न जाने की विनती करते हुए रोने लगे. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो वे भी स्कूल पहुंच गए. इस दौरान सभी प्रिंसिपल के निलंबन की कार्रवाई का विरोध करने लगे.
शनिवार की देर शाम तक बच्चों के जिद पर अड़े रहने की सूचना पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बच्चों व अभिभावकों को समझाया कि शिक्षिका यहीं रहेगी, तब जाकर बच्चे माने और घर लौट गए. इसके बाद स्कूल बंद हुआ.
दरअसल, 27 अगस्त को स्कूल में छुट्टी के बाद एक रसोइया दूसरी रसोइए को एक कक्ष में बंद कर चली गई थी. मामला प्रकाश मे आने पर बीएसए ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट में शिक्षकों की गुटबंदी सामने आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल व एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया था. आदेश की जानकारी बच्चों को शनिवार को 2 बजे स्कूल बंद होते समय मिली तो वे प्रिंसिपल को पकड़कर रोने लगे और घेरकर धरने पर बैठ गए. बताया जा रहा है कि 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुलाई गई फिर भी बच्चे नहीं माने.