उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब बॉर्डर पर आतंकियों का खात्मा करेगी रडार गन, मिर्जापुर के चार छात्रों ने किया तैयार - रक्षा मंत्रालय भारत सरकार

बॉर्डर पर आतंकियों को मार गिराने के लिये यूपी के मिर्जापुर जिले के चार स्कूली बच्चों ने टीवी एंटीना का प्रयोग करते हुए रडार गन बनाई है. इस गन की सबसे खास बात ये है कि अगर सेटेलाइट के सिंग्नल से इसे जोड़ा जाए तो सेना के जवान बिना नुकसान उठाए दुश्मनों को ढेर कर सकते हैं.

आतंकियों को देखते ही रडार गन करेगा खत्म.

By

Published : Aug 5, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ऐसे ही खास प्रतिभा दिखा रहे मिर्जापुर के छात्रों ने देश की सीमा पर तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए वायरलेस टीवी गन का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है. इसकी सहायता से देश की सीमा पर तैनात जवान सुरक्षित रहकर दुश्मनों का खात्मा कर सकेंगे.

आतंकियों को देखते ही खत्म करेगी रडार गन .

स्कूली छात्रों की सोच से तैयार इस गन की रेंज अभी 100 मीटर है लेकिन डीआरडीओ का मार्गदर्शन मिले तो इसकी क्षमता और बढ़ाई जा सकती है. कक्षा नौ और हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने इस मॉडल को तैयार किया है.

यह भी पढ़ें:दूसरे दिन भी सीतापुर जेल पहुंची सीबीआई, कुलदीप सिंह सेंगर से करेगी पूछताछ

मिर्जापुर जिले के चकचिड़िया गांव स्थित स्वामी विवेकानंद एकेडमी के छात्र गोकुल मिश्रा, शुभम उपाध्याय अभ्युदय सिंह और विशाल त्रिपाठी ने मिलकर इसे बनाया है. इसको बनाने में 15 से 20 हजार रुपए की लागत आई है, जिसे बनाने में कई दिन लगे हैं. यह रडार गन दुश्मनों से लोहा लेने के लिए तैयार की गई है. बच्चों के यह मॉडल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इनकी सोच को इनके प्रबंधक विनोद कुमार उपाध्याय भी सलाम कर रहे हैं.

देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. इसी सोच के साथ बच्चों ने इस तरह का मॉडल तैयार किया है. उनको सहायता मिल जाए तो बच्चे और आगे डेवेलप कर सकते हैं. इनकी रडार गन तैयार होने से अभिभावक से लेकर हम स्कूल वालों को भी बहुत खुशी मिली है, कि हमारे बच्चे देश के लिए कुछ सोचते हैं.
-विनोद उपाध्याय, प्रबंधक, स्वामी विवेकानंद एकेडमी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details