उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन - मिर्जापुर लेटेस्ट न्यूज

मिर्जापुर जीडी बिनानी कॉलेज केबीपीजी कॉलेज के छात्र छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि जीडी बिनानी कॉलेज और केबीपीजी कॉलेज के साथ केएम पीजी महिला महाविद्यालय में हर वर्ष छात्र संघ चुनाव कराया जाता है. इसी को लेकर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शन करते छात्र.
प्रदर्शन करते छात्र.

By

Published : Dec 9, 2021, 9:23 AM IST

मिर्जापुर : छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर ठंड के मौसम में छात्र कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन और कॉलेज के खिलाफ रात में बैठ कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जीडी बिनानी और केबीपीजी कॉलेज के छात्र रात में बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग है कि जब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती है. तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. छात्रों का कहना है कि 9 दिसंबर को जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा. छात्र तिथि नहीं घोषित होने पर आमरण अनशन का चेतावनी दे रहे हैं.

मिर्जापुर शहर के तीन महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब छात्रसंघ चुनाव की मांग जोर पकड़ने लगी है. कई दिनों से छात्र नेता चुनाव की मांग को लेकर ज्ञापन अभियान चला रहे थे. बुधवार को छात्रनेता कॉलेज परिसर में रात में ही नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से छात्र स्कूल प्रशासन से लेकर जिला अधिकारी तक से मिलकर वार्ता करने के साथ ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

छात्रसंघ चुनाव की तिथि न घोषित होने से नाराज छात्रों ने बुधवार को अपने-अपने कॉलेज परिसर में ही ठंड के मौसम में रात में ही धरने पर बैठकर स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते रहे. छात्रों का कहना है कि जब तक तिथि घोषित नहीं होती है, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. 9 दिसंबर को इसकी संख्या और बढ़ सकती है और सभी छात्र जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे.

इसे भी पढ़ें-छानबे ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, कहा- पुलिस कर रही है पूरे परिवार को परेशान

तिथि नहीं घोषित होती है तो आमरण अनशन किया जाएगा. छात्रों ने कहा कि पिछले वर्ष भी चुनाव नहीं हुआ था. कोरोना का बहाना लगाया गया था. इस वर्ष भी नहीं कराना चाहते हैं. आगे सेमेस्टर की परीक्षा हैं उसके आगे आचार संहिता लागू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में तो इस बार भी चुनाव नहीं हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details