मिर्जापुर:नगर के तीन महाविद्यालयों केबीपीजी कॉलेज, जीडी बिन्नानी डिग्री कॉलेज और कमला आर्य कन्या महाविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव हुआ, जिसमें केबीपीजी से अध्यक्ष अभय पाठक, उपाध्यक्ष प्रतीक पांडे और महामंत्री अतुल गुप्ता विजयी हुए.
मिर्जापुर में सम्पन्न हुआ छात्रसंघ चुनाव
मिर्जापुर जिले में नगर के तीन महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव मंगलवार की सुबह शुरू हुआ. मतदान दोपहर 1:00 बजे समाप्त हो गया. केबीपीजी महाविद्यालय, जीडी बिन्नानी महाविद्यालय और कमला आर्य कन्या महाविद्यालय में सकुशल मतदान संपन्न हुआ. केबीपीजी महाविद्यालय और जीडी बिन्नानी महाविद्यालय में रात में ही छात्र सड़क से लेकर कॉलेज परिसर में बैनर पोस्टर लगा दिए थे. सुबह मतदान शुरू हुआ तो सड़कों पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दोनों महाविद्यालय में चारो और फोर्स की तैनाती की गई थी. बिनानी कॉलेज में सीओ सदर और केबी कॉलेज में सीओ सिटी के नेतृत्व में 6-6 थाना प्रभारी की तैनाती की गई थी.