उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर के तीन महाविद्यालयों में संपन्न हुआ छात्रसंघ चुनाव - मिर्जापुर में छात्रसंघ के चुनाव

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में तीन महाविद्यालयों के छात्रसंघ के चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गए. जिला प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी.

मिर्जापुर के तीन महाविद्यालयों में संपन्न हुआ छात्र संघ चुनाव.

By

Published : Oct 23, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:नगर के तीन महाविद्यालयों केबीपीजी कॉलेज, जीडी बिन्नानी डिग्री कॉलेज और कमला आर्य कन्या महाविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव हुआ, जिसमें केबीपीजी से अध्यक्ष अभय पाठक, उपाध्यक्ष प्रतीक पांडे और महामंत्री अतुल गुप्ता विजयी हुए.

जानकारी देते उपजिलाधिकारी सदर.

मिर्जापुर में सम्पन्न हुआ छात्रसंघ चुनाव
मिर्जापुर जिले में नगर के तीन महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव मंगलवार की सुबह शुरू हुआ. मतदान दोपहर 1:00 बजे समाप्त हो गया. केबीपीजी महाविद्यालय, जीडी बिन्नानी महाविद्यालय और कमला आर्य कन्या महाविद्यालय में सकुशल मतदान संपन्न हुआ. केबीपीजी महाविद्यालय और जीडी बिन्नानी महाविद्यालय में रात में ही छात्र सड़क से लेकर कॉलेज परिसर में बैनर पोस्टर लगा दिए थे. सुबह मतदान शुरू हुआ तो सड़कों पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दोनों महाविद्यालय में चारो और फोर्स की तैनाती की गई थी. बिनानी कॉलेज में सीओ सदर और केबी कॉलेज में सीओ सिटी के नेतृत्व में 6-6 थाना प्रभारी की तैनाती की गई थी.

ये भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार

पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
जीडी बिनानी डिग्री कॉलेज से अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, उपाध्यक्ष अरविंद यादव और महामंत्री वीरेंद्र पाल विजयी हुए. कमला आर्य कन्या पीजी कॉलेज से अध्यक्ष पर प्रिया यादव, उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, महामंत्री अर्चना मोदनवाल विजयी हुईं. जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न कराए. सभी जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ भी दिलाई गई. जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफल रहा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details