मिर्जापुर:भले ही वर्तमान समय में सोसल मीडिया पर आए दिन सवाल खड़े होते रहे. लेकिन आज भी सोसल मीडिया में इतनी ताकत है कि लोग इसके मुरीद हो जाते हैं. अपनी बात संबंधित से डायरेक्ट न कहकर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. झारखंड के 12 साल के छात्र सरफराज ने रिपोर्टर बनकर जो अपने बदहाल स्कूल की व्यवस्था की पोल खोलकर रखने वाला वीडियो वायरल किया था, उसको सभी ने देखा होगा. उस वीडियो की चर्चा अभी थमा भी नहीं था कि मिर्जापुर की एक छात्रा ने अपने बदहाल स्कूल का वीडियो बनाकर नेट पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो मिलने पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से उसे अब वायरल किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने अपने टि्वटर हैंडल से 6 सितंबर को वीडियो अपलोड कर वायरल किया है. इस वीडियो के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है.
छात्रा ने वीडियो बनाकर खोली सरकारी स्कूल की पोल, मचा हड़कंप - government school exposed by making video
मिर्जापुर की एक छात्रा ने अपने बदहाल स्कूल का विडियो को बनाकर सोसल मीडिया पर अपलोड कर दी है. इस वीडियो को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ट्विटर हैंडल से वायरल किया जा रहा है.
हम बात कर रहे है, मिर्जापुर के जमालपुर ब्लॉक के श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज (Smt. Devkali Inter College) की. 10वीं की छात्रा ने टॉयलेट में गंदगी और स्कूल में लगे पंखे, क्लास में सीट को लेकर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो को लेकर जब जांच की गयी तो वीडियो सही पाया गया, लेकिन यह वीडियो 3 महीना पुराना है. छात्रा को लेट होने पर उसको क्लास में सीट नहीं मिली थी. क्लास के बाहर होने के कारण नाराज छात्रा ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी. हालांकि पूरे मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंःयूपी में टीचर कर रहा था अश्लील हरकत, 9 छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा
आम आदमी पार्टी ने लिखा है कि मिर्जापुर के जमालपुर में श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज की बदहाल हालत, पढ़ने वाले बच्चों ने वीडियो बनाकर आदित्यनाथ सरकार के नकारेपन को उजागर किया है. साथ ही उन लोगों ने जनता से अपील की है कि इस 8382928009 नम्बर पर बदहाल सरकारी स्कूलों की फोटो, वीडियो भेजकर बच्चों की आवाज बनें.