मिर्जापुर: नए वर्ष में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. भीड़ को देखते हुए पंडा समाज और पुलिस ने मां का चरण स्पर्श और निकास द्वार से प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया है. शाम से ही ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. दरअसल मां के मंदिर से लेकर गंगा घाटों तक श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो. इसके लिए ऐसा कदम उठाया गया है.
ठंड को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. बता दें कि पंडा समाज ने तीर्थ पुरोहितों से भी कहा कि वह अपने निर्धारित वेशभूषा में रहकर यजमानों को दर्शन के लिए ले जाएं.