उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: नये वर्ष में माँ विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर रहेगा प्रतिबंध, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - मां विन्ध्यवासिनी मंदिर मिर्जापुर

मिर्जापुर के विंध्याचल में नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मां विंध्यवासिनी मंदिर में मां का चरण स्पर्श और निकास मार्ग से प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है.

ETV BHARAT
नये वर्ष में माँ विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर रहेगा प्रतिबंध

By

Published : Jan 1, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: नए वर्ष में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. भीड़ को देखते हुए पंडा समाज और पुलिस ने मां का चरण स्पर्श और निकास द्वार से प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया है. शाम से ही ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. दरअसल मां के मंदिर से लेकर गंगा घाटों तक श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो. इसके लिए ऐसा कदम उठाया गया है.

नये वर्ष में माँ विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर रहेगा प्रतिबंध

ठंड को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. बता दें कि पंडा समाज ने तीर्थ पुरोहितों से भी कहा कि वह अपने निर्धारित वेशभूषा में रहकर यजमानों को दर्शन के लिए ले जाएं.

इसे भी पढे़ं- मिर्जापुरः आसान किश्त योजना का लाभ लेने के लिए ठंड में पहुंचे उपभोक्ता

भीड़ को देखते हुए मां के निकास द्वार से कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा. पूरे मंदिर परिसर के साथ घाटों तक पुलिस की व्यवस्था की गई है.
-धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details