मिर्जापुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के बीएसए कार्यालय परिसर में खड़ी इण्डिको कार में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कार में शव मिलने से मचा हड़कंप - मिर्जापुर में शव मिलने से हड़कंप
यूपी के मिर्जापुर में गुरुवार को एक गाड़ी में शव मिले से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि व्यक्ति परिवार से नाराज होने के बाद गाड़ी में ही रह रहा था.
कार में ही बना लिया था घर
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान विध्यांचल निवासी शशिकांत त्रिपाठी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घर से नाराज होने के बाद शशिकांत त्रिपाठी अपनी कार में रहते थे. दिन भर घूमने के बाद जहां भी रात होती वहीं गाड़ी खड़ी कर सो जाते थे. शशिकांत को शराब पीने की भी आदत थी.
शराब पीने की थी आदत
थाना प्रभारी कोतवाली शहर रविन्द्र यादव और चौकी प्रभारी वासलीगंज रविकांत मिश्रा ने बताया कि शशिकांत त्रिपाठी को पीने की आदत थी. वह हमेशा नशे में रहते थे. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है.