मिर्जापुर :कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पैतृक गांव ओड़ी में गुरुवार काे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और राज्य मंत्री बृजेश सिंह पहुंचे. उन्हाेंने कैबिनेट मंत्री की मां के निधन पर शाेक जताया. उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की.
बता दें कि याेगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां रामा देवी का बुधवार काे निधन हाे गया था. वह काफी समय से बीमार चल रहीं थीं. उनकी उम्र 97 साल के लगभग थी. सीएम ने कल ही शाेक संवेदना जताई थी. इसके बाद से लगातार शाेक जताने के लिए भाजपा नेता जमालपुर विकासखंड के ओड़ी गांव पहुंच रहे हैं.
गुरुवार काे भी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए विधायकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने भी गांव पहुंचकर परिजनों काे सांत्वना दी. इसके अलावा मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मिर्जापुर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, चुनार विधायक अनुराग सिंह, मझवा विधायक विनोद बिंद, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, चकिया विधायक आचार्य कैलाश, मिर्जापुर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण, वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह आदि भी पहुंचे.
विंध्याचल कमिश्नर मुथु कुमार स्वामी बी, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस, सीएमओ राजेंद्र गुप्ता ने भी ओड़ी गांव पहुंचकर शाेक जताया. इस दौरान यूपी सरकार के लोकनिर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन को ओड़ी गांव की खराब सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें :चन्दौली में करणी सेना ने पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मनाई होली