उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: शोक सभा में बदला राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह का स्वागत समारोह, सभी कार्यक्रम निरस्त - राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह

यूपी में ऊर्जा राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह अपने गृह जनपद मिर्जापुर पहुचें. इस दौरान उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन पूर्व मंत्री अरुण जेटली के मौत की खबर मिलते ही सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए.

राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मड़िहान विधायक पहुंचे मिर्जापुर.

By

Published : Aug 24, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: प्रदेश में राज्य मंत्री बनाए गए मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का स्वागत समारोह की तैयारियां पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के चलते शोक सभा में बदल गया. राज्य मंत्री रमाशंकर के स्वागत को लेकर मिर्जापुर में होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए. मिलन पैलेस में होने वाला आयोजन में केवल शोक संवेदना व्यक्त किया गया.

राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मड़िहान विधायक पहुंचे मिर्जापुर.

अरुण जेटली जी के निधन पर ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी क्षति हुई है. जेटली जी के आकस्मिक निधन से बीजेपी का पूरा दल सदमे में है.

पढ़ें- मिर्जापुर: रमाशंकर सिंह पटेल को राज्य मंत्री बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

  • बीजेपी सरकार में शपथ लेने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद मिर्जापुर राज्यमंत्री रमाशंकर पहुंचे.
  • अरुण जेटली जी के निधन की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री ने सभी स्वागत कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
  • शहर के मिलन पैलेस में राज्यमंत्री रमाशंकर के आगमन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
  • स्वागत कार्यक्रम में जिले के पूरे कार्यकर्ता जुटे हुए थे, लेकिन कार्यक्रम को शोक सभा में बदल दिया गया.
  • राजमंत्री के पहुंचने पर अरुण जेटली जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
  • उसके बाद स्वागत कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया.

ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आज उनकी मौत से बीजेपी को बड़ी क्षति पहुंची है. पूरे भाजपा पार्टी और कार्यकर्ता सदमे में है. अरुण जेटली जी का स्थान कोई भर नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली जी किसी के दबाव में काम नहीं करते थे. आज भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में उनका सबसे बड़ा योगदान है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details