मिर्जापुर: प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में किसी गरीब या निराश्रित की मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार (अंत्येष्टि) कराने के लिए 5,000 रुपये की सहायता प्रदान की है. डीपीआरओ अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग कर ग्राम पंचायत समिति निराश्रित लोगों का अंतिम संस्कार करा सकती है.
सरकार कर रही मदद
कोरोना से इस जंग में सरकार गरीबों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है. युद्ध स्तर पर निराश्रित लोगों को पर्याप्त राशन और प्रधान निधि से 1,000 रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं अब किसी निराश्रित की मौत हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 रुपये की व्यवस्था की गई है.