उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष का हमला, बोले-बीजेपी अन्यायी का साथ देने वाली पार्टी

मिर्जापुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 9:04 PM IST

मिर्जापुर: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे. छानबे विधानसभा उपचुनाव में दो जनसभा को संबोधित कर प्रत्याशी कीर्ति कोल के लिए जनसमर्थन मांगा. शाम को शहर में पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के कार्यालय पर वह मीडिया से रूबरू हुए. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के सवाल पर वह बोले कि देश का यह दुर्भाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी में अन्याय करने वाले, अपराध करने वाले, शोषण करने वाले, उत्पीड़न करने वाले लोगों को बीजेपी लगातार बचाने का प्रयास करती है. इस वजह से सर्वोच्च न्यायालय को मामले को टेकअप करना पड़ा. अब जाकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. जनता भी यही चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अन्यायी का साथ देने वाली पार्टी है.

यह बोले नरेश उत्तम पटेल.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के साथ दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसको लेकर एक दिवसीय दौरे पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मिर्जापुर के छानबे विधानसभा पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी कीर्ति कोल के समर्थन में जनसभाएं की. मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, भारतीय जनता पार्टी इस पर कोई काम नहीं कर रही है.देर शाम पहुंचे नगरपालिका मिर्जापुर प्रत्याशी सतीश उमा मिश्रा के कार्यालय पर वह मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल है क्योंकि बीजेपी ने जनता के साथ छलावा किया है, धोखा दिया है और वादाखिलाफी की है. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी से जनता नाराज है. केंद्र सरकार को 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, प्रदेश सरकार को 6 वर्ष पूरे हो गए हैं, अब तक 16 बजट पेश किए जा चुके हैं. इसके बावजूद प्रदेश में शून्य विकास हुआ है.ये भी पढ़ेंः बृजभूषण शरण सिंह ने प्रियंका गांधी को दी खुली चुनौती, बोले- यूपी में मेरे अपोजिट लड़ें चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details