उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा राष्ट्रीय महासचिव की फिसली जुबान, कहा- हमारी सरकार बनी तो शिवपाल यादव होंगे मुख्यमंत्री - मिर्जापुर समाचार

'जनादेश यात्रा' के साथ मिर्जापुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि सपा की सरकार बनेगी तो शिवपाल सिंह यादव मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि बाद में उन्होंने भूल सुधार करते हुए कहा मंत्री बनाए जाएंगे.

इन्द्रजीत सरोज, राष्ट्रीय महासचिव-सपा.
इन्द्रजीत सरोज, राष्ट्रीय महासचिव-सपा.

By

Published : Sep 10, 2021, 6:00 AM IST

मिर्जापुर: जिले में गुरुवार को पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रसपा का विलय नहीं होगा, हम चाचा का पूर्ण सम्मान करते हैं. चाचा के लिए सीट छोड़ देंगे और अपना कैंडिडेट नहीं लड़ाएंगे. जब हमारी सरकार बनेगी तो चाचा को मुख्यमंत्री भी बनाएंगे. पार्टी नेताओं के इशारे पर उन्होने भूल सुधाकर करते हुए कहा कि नहीं मंत्री बनाएंगे.

इन्द्रजीत सरोज, राष्ट्रीय महासचिव-सपा.

दरअसल सपा के राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज की अगुवाई में गुरुवार को 'जनादेश यात्रा' जिले में पहुंची और जैनाथ उत्सव भवन में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद इन्द्रजीत सरोज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रसपा का विलय नहीं होगा. हम चाचा का पूर्ण सम्मान करते हैं और उनके लिए सीट छोड़ देंगे और कैंडिडेट भी नहीं लड़ाएंगे. जब हमारी सरकार बनेगी तो चाचा को मुख्यमंत्री भी बनाएंगे, यह अखिलेश यादव ने बात साफ कर दी है. जब राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का जुबान फिसल गई तो बगल में बैठे मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने इशारा किया. इस पर इंद्रजीत सरोज ने भूल सुधाकर करते हुए कहा कि नहीं मंत्री बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार खनन विभाग की कमाई से हुई मालामाल, माफियाओं पर चलाया चाबुक

विधानसभा का चुनाव प्रदेश में भले ही अगले साल हो मगर समाजवादी पार्टी अभी से कमर कस ली है बैठक और सम्मेलन के जरिए 2022 में दोबारा वापसी करना चाह रही है. जनादेश यात्रा’ कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा, भाजपा राज में परेशानियों को झेल चुकी जनता हर हाल में भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का समय खत्म हो गया है. जनता को बस वोट डालने का इंतजार है. साथ ही कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह से अपने सिद्धांतों से भटक गई है और उनके वोटर अब नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details