उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी साउथ कैंपस बोर्ड पर लिखे राजीव गांधी के नाम पर पोती गई कालिख, पढ़ें पूरी खबर - latest news of mirzapur

मिर्जापुर में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के राजीव गांधी साउथ कैंपस (Rajiv Gandhi Southern Campus) बरकछा के बोर्ड पर लिखे राजीव गांधी के नाम पर कालिख पोती गई.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (akhil bhartiya vidyarthi parishad) लिखे जाने से नाराज एबीवीपी के छात्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

राजीव गांधी साउथ कैंपस
राजीव गांधी साउथ कैंपस

By

Published : Dec 19, 2021, 4:25 PM IST

मिर्जापुर : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के राजीव गांधी साउथ कैंपस (Rajiv Gandhi Southern Campus) बरकछा के बोर्ड पर लिखे राजीव गांधी के नाम पर कालिख पोत दी गई.

इसके बाद इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (akhil bhartiya vidyarthi parishad) लिखे जाने से नाराज एबीवीपी के छात्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन से लेकर अराजक तत्व तक इसमें शामिल हो सकते हैं. इसके जरिए एबीवीपी को बदनाम करने साजिश रची जा रही है. साजिश सोशल मीडिया में वॉयरल होने के बाद जानकारी हुई है.

राजीव गांधी साउथ कैंपस

पूरे विश्व में शिक्षा के क्षेत्र में सुविख्यात महामना पंडित मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya) की बगिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी की दूसरी इकाई राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा मिर्जापुर में स्थित है.

इस परिसर की पहचान मुख्य बोर्ड है जो कि परिसर के मुख्य गेट पर स्थित है. शनिवार रात मुख्य बोर्ड पर राजीव गांधी के लिखे नाम पर कालिख पोतकर एबीवीपी लिखे जाने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कालिख पोते जाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सोशल मीडिया पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा के मुख्य बोर्ड जो पत्थर से तैयार किया गया है, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी (Former PM Rajiv Gandh) के नामों पर कालिख पोत दी गई.

इसे भी पढेंःमिर्जापुर: BHU साउथ कैंपस के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, 4 छात्र घायल

बात यहीं खत्म नहीं होती, इस शरारत या साजिश को आगे भी जारी रखा जाता है. मुख्य बोर्ड के एकदम नीचे एबीवीपी लिख दिया जाता है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी कॉलेज से जुड़े हुए लोगों एवं छात्रों को ही मामला गरमाने लगा था.

हालांकि इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेताओं का भी त्वरित बयान सामने आया है. इसकी उन्होंने निंदा करने के साथ ही साथ मामले की जांच की भी मांग की है.

छात्रों ने कहा कि यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नाम बदनाम करने की साजिश है. सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को पता चला है जिसे लेकर स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कहा की छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्र स्तर तक कि राजनीति की साजिश की जा रही है.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी साउथ कैंपस बरकछा प्रशासन वीके मिश्र प्रोफेसर इंचार्ज ने पूरे मामले की संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच कराने के लिए कमेटी गठित करने की बात कह रहे हैं.

जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया हैं. सूत्रों से पता चला है कि जल्द कमेटी गठित करके जांच कराई जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details