मिर्जापुर: जिले के बरईपुर गांव में पैसे नहीं देने पर कलयुगी बेटे ने सोमवार को लोहे की राड से सिर पर वार कर अपने पिता की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र की है.
पैसा नहीं देने पर बेटे ने की पिता की हत्या - पैसा नहीं देने पर बेटे ने की पिता की हत्या
मिर्जापुर जिले में पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. घटना अदलहाट थाना क्षेत्र की है.
बेटे ने की पिता की हत्या.
जानकारी के अनुसार बचाऊ से उसका बेटा पैसे की मांग कर रहा था, जिस पर उन्होंने मना कर दिया. इससे नाराज होकर उसने लोहे की राड से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक मजदूरी करता था. मृतक के दो बेटे हैं और पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.