उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तों का कत्ल: बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा - मिर्जापुर खबर

मिर्जापुर में रिश्तों को कत्ल होने का मामला सामने आया है. एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है.

बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा
बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा

By

Published : May 29, 2021, 10:14 PM IST

मिर्जापुर: जिले में रिश्तों के कत्ल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक बेटे ने अपने पिता को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया है. बेटा जमीन बेचने को लेकर मना कर रहा था, लेकिन पिता नशे का आदि था. जिसको लेकर बेटे से अक्सर विवाद हुआ करता था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

बेटा ने पिता की हत्या
हलिया थाना क्षेत्र के नौगवां के गुलपुर मजरे में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई. जब जमीन बेच रहे एक पिता को बेटा ने कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है पिता कल्लन कोल शनिवार को घर में अकेले खाना बना रहे थे, उसी समय बेटा रामबाबू ने कुल्हाड़ी से कई जगह वार कर दिया. जिससे पिता की मौके पर मौत हो गयी. घटना के समय कल्लन अकेले घर में था. कल्लन के नाम से आधे बीघा जमीन थी जिसे कल्लन बेच रहे थे. जमीन के नाम पर पैसा लेकर मोटरसाइकिल भी खरीद लिया था. जिस पर बेटा जमीन बेचने से पिता को मना कर रहा था, नहीं मानने पर घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें-आर्केस्ट्रा देखना युवक को पड़ा महंगा, चली गई जान

जमीन बेचने से मना कर रहा था बेटा
घटना की जानकारी होने पर सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक हलिया राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गए. पुलिस के मुताबिक हलिया इलाके के नौगवां गांव के गुलपुर मजरे में शनिवार दोपहर बेटा रामबाबू कोल ने अपने पिता कल्लन कोल को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है. पुलिस से गांव के लोगों ने बताया कि पिता के जमीन बेचने से बेटा मना कर रहा था. इसी को लेकर विवाद हुआ करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details