उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: सब्जी मंडी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, लगी हजारों की भीड़

महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश जंग लड़ रहा है तो वहीं मिर्जापुर जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

नवीन सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.
नवीन सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.

By

Published : Apr 4, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है, लेकिन मिर्जापुर में इसकी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शनिवार सुबह एक तस्वीर सामने आई है जो इस तरह के नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है.

नवीन सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

जिले के जंगी रोड नवीन सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने और बेचने वालों की सैकड़ों की भीड़ दो बजे रात से ही जमा होने लगती है. इस सब्जी मंडी में कोरोना से बचने के लिए किसी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है, जबकि सरकार कोरोना से बचने के लिए रात दिन काम कर रही है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं.

चोरी-छिपे रात दो बजे खुल रही सब्जी मंडी.

चोरी-छिपे रात दो बजे खुल रही सब्जी मंडी
इस सब्जी मंडी में जिले भर के किसान सब्जियां बेचने को पहुंचते हैं. पहले यह सब्जी मंडी सुबह 7:00 बजे के बाद खुलती थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद बताया जा रहा है कि चोरी-छिपे रात दो बजे से ही यहां भीड़ जुटने लगती है. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश है कि केवल थोक खरीदार सब्जी मंडी पहुंचेंगे जो किसानों और आढ़तियों से सब्जियां लेकर ग्राहकों तक पहुंचाएंगे. पर यहां से ठेले वाले भी सब्जियां खरीद कर ले जा रहे हैं और गली मोहल्लों में मनमानी रेट पर बेच रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details