उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: सोते समय मजदूर की जींस में घुसा सांप, 7 घंटे खंभा पकड़कर खड़ा रहा मजदूर - सपेरे को बुलाया गया

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में फुटपाथ पर सोते समय एक सांप मजदूर की जींस में घुस गया. डरा सहमा मजदूर करीब 7 घंटे तक एक खंभा पकड़े खड़ा रहा. वहीं सुबह लोगों ने सपेरे की मदद से सांप को बाहर निकाला.

etv bharat
मजदूर की जींस में घुसा सांप

By

Published : Jul 28, 2020, 10:22 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में रात को सोते समय एक मजदूर के जींस में जहरीला सांप घुस गया. वहीं डरे-सहमे मजदूर ने अपनी जान बचाने के लिए रात में करीब 7 घंटे तक एक खंभे का सहारा लेकर खड़ा रहा. सुबह होने के बाद पास के लोगों ने जब देखा तो एक सपेरे को बुलाया और उसकी मदद से सांप को जींस से बाहर निकाला गया. वहीं इस दौरान सांप ने युवक को काटा भी नहीं.

मजदूर की जींस में घुसा सांप
सिकंदरपुर गांव में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र पर बिजली विभाग में काम करने वाले मजदूर रुके हुए थे. रात में सभी मजदूर खाना बनाने के बाद खाना खा कर सो गए. सोते समय एक मजदूर लवलेश कुमार की शर्ट से एक सांप घुसते हुए उसकी जींस में चला गया. जींस में सांप घुसने के बाद जब युवक को पता चला तो वह चुप-चाप वहीं 7 घंटे तक खंभा पकड़ कर खड़ा रहा. इस दौरान जहरीला सांप उसकी जींस में बैठा रहा.

7 घंटे बाद सपेरे ने सांप को निकाला
सुबह होने के बाद स्थानीय लोगों ने पास के एक सपेरे को बुलाकर किसी तरह से सांप को जींस से बाहर निकाला. गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक युवक 7 घंटे तक खंभा पकड़े खड़ा रहा तब जाकर उसकी जान बच सकी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details