मिर्जापुर:जनपद केकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Awasiya Vidyalaya) में गुरुवार को एक साथ 16 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. विद्यालय की 12 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं 4 महिला कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. इस खबर की पुष्टि सीएमओ ने की है.
मिर्जापुर जनपद में देर शाम गुरुवार को जिले में 18 कोविड संक्रमित मिले. इनमें 16 संक्रमित कोन ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के हैं, जिसमें 12 छात्राएं और चार महिला स्टाफ शामिल हैं. दो अन्य संक्रमित मरीज विजयपुर इलाके के रहने वाले हैं. इसमें एक युवक और 60 वर्षीय महिला शामिल है. सभी 18 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
यह भी पढ़ें:पूर्व MLC हाजी इकबाल की कोठियों पर दूसरे दिन दौड़ा बाबा का बुल्डोजर, जानिए क्यों..