मिर्जापुर:चुनार तहसील की ग्राम पंचायत फिरोजपुर कंदवा में शनिवार को गोवंश आश्रय स्थल में आकाशीय बिजली गिरने से छह पशुओं की मौत हो गई. सूचना मिलते ही आनन-फानन में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन और पशु चिकित्सा अधिकारियों मौके पर पहुंचे.
मिर्जापुर: आकाशीय बिजली गिरने से 6 गोवंशों की मौत - animal died due to lightning fall
मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से छह गोवंश की मौत हो गई. गोशाला में पहुंचे जिलाधिकारी ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. डीएम ने गोशाला में ठण्ड को देखते हुए समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.
आकाशीय बिजली गिरने से 6 गोवंश की हुई मौत.
इसे भी पढ़ें:-नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट
जिलाधिकारी ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराकर दफन करवाया. जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को ठंड से बचने के लिए त्रिपाल लगाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जो भी कमियां हों जल्द पूरा करा लें.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST