मिर्जापुर : पुलिस ने भाभी, भतीजी और भतीजे के हत्यारे को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया. बता दें, कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंगहर बस्ती में बीते शनिवार को एक युवक देवर राम ने अपनी सगी भाभी, भतीजी और भतीजे पर कुल्हाड़ी से सोते समय वार किया था. जिसमें भाभी व भतीजी की मौके पर मौत हो गई थी और भतीजे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायल आरुष का इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. बाद में इलाज के दौरान घायल आरुष की मौत हो गई थी. बारदात के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, रेनू का पति जगनारायण पोस्टमैन है. देवर राम नारायण बीए की पढ़ाई करता है. शनिवार को राशन की दुकान से राशन लेकर आते ही किसी बात को लेकर उसका भाभी से विवाद हो गया. इस दौरान उसने कुल्हाड़ी से वार कर कर दिया. इसमें भाभी व भतीजी की मौके पर मौत हो गई और भतीजा घायल हो गया.