उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर निकला मौन जुलूस , प्रदर्शनी लगी - लखनऊ में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

मिर्जापुर जिले में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह मनाया गया. मौन जुलूस निकालकर विभाजन का दर्द झेलने वाले लोगों को याद किया गया.

etv bharat
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

By

Published : Aug 14, 2022, 10:36 PM IST

मिर्जापुर: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिले में मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, कमिश्नर, डीएम, भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एस के कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रशासन के कर्मचारी शामिल हुए. यह जुलूस डीएम ऑफिस से शुरू होकर शहीद उद्यान जाकर समाप्त हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आज पूरे प्रदेश में जगह-जगह मौन जुलूस निकाला गया. इसी के तहत मिर्जापुर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट डीएम ऑफिस से शहीद उद्यान तक मौन जुलूस निकाला गया. सभी लोग हाथों में तिरंगा लेकर मौन जुलूस में शामिल हुए थे. मौन जुलूस में जिले के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी अपना दल एस के पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगाई गई प्रदर्शनी, विभाजन की विभीषिका पर डाला गया प्रकाश
14 अगस्त 1947 को भारत के भू-भाग को भारत और पाकिस्तान दो देशों में विभाजित किया गया था. इस दौरान जो कुछ भी हुआ वह भयावह था. लाखों लोग अपनी जमीन, घर और कीमती सामान छोड़कर सीमा के उस ओर चले गए. सांप्रदायिक और धार्मिक घृणा के कारण हजारों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का नरसंहार किया गया.

उत्तरी राज्य विशेष रूप से विभाजन से प्रभावित हुए. डकैती, लूटपाट और सामूहिक हत्याओं से जुड़ी सर्वाधिक घटनाएं यहीं घटित हुईं. भयावह रूप से दुखद इस दिन को अब विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के लिए उत्तर रेलवे के स्टेशनों पर फोटोग्राफिक प्रदर्शनियां आयोजित की गईं. सभी पांच मंडलों ने सभी जिलों को कवर करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर ऐसी प्रदर्शनियां आयोजित की.

पढ़ेंः सीएम योगी ने विभाजन में जान गंवाने वालों को दी मौन श्रद्धांजलि, लोगों ने बयां किया दर्द
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी विभाजन की विभीषिका को लेकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस प्रदर्शनी को देखा. प्रदर्शनी को देखने के बाद उन्होंने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एसके सपरा के साथ विभाजन की विभीषिका से जुड़े तथ्यों पर भी प्रकाश डाला.

कार्यक्रम के दौरान उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक एसके सपरा ने विभाजन की विभीषिका पर विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में देशभर में कई रेलवे स्टेशन चिन्हित किए गए. इन्हीं में से लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन भी शामिल है, क्योंकि इस स्टेशन के ऐतिहासिक मायने हैं. यहां पर पहली बार महात्मा गांधी की मुलाकात जवाहरलाल नेहरू के साथ हुई थी. आजादी का गवाह है लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन. अब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.

पढ़ेंः आजादी के जश्न में प्रदेश भर में लहराए तिरंगे, हर्षोल्लास के साथ निकाली गई यात्रा

चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है. विभाजन का दर्द आज भी हमारे लोगों में जिंदा है. हजारों, लाखों लोगों को अचानक ही अपने घरों से बेघर होना पड़ा था, जो जिस स्थिति में था उसी स्थिति में अपना घर छोड़कर भाग खड़ा हुआ. उन्होंने जिक्र किया कि मेरे घर के अपने लोग भी इस विभाजन की विभीषिका का शिकार हुए हैं. यह गौरव की बात है कि हम आजादी का 75 वां वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details