मिर्जापुर: सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे. देर शाम उन्होंने विंध्याचल धाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'पहले भी हम यहां पर आकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर चुके हैं. अब यहां पर जिस प्रकार से कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं.'
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मिर्जापुर पहुंचकर सबसे पहले कछवां के गड़ौली धाम पहुंचकर दर्शन पूजन किया. इसके बाद गड़ौली धाम से अष्टभुजा निरीक्षण गृह पहुंचे. वहां उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया. इस दौरान जिले के आलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने देर शाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया. शनिवार की सुबह सिक्किम राज्यपाल वाराणसी के लिए रवाना हो गये.