उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सिक्किम के राज्यपाल ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन, सीएम योगी की तारीफ में कही ये बड़ी बात

By

Published : Aug 19, 2023, 11:05 AM IST

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अपने दो दिवसीय दौरे के पर शुक्रवार को मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर विंध्य कॉरिडोर का भी अवलोकन किया.

Maa Vindhyavasini temple
Maa Vindhyavasini temple

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया.

मिर्जापुर: सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे. देर शाम उन्होंने विंध्याचल धाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'पहले भी हम यहां पर आकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर चुके हैं. अब यहां पर जिस प्रकार से कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं.'

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मिर्जापुर पहुंचकर सबसे पहले कछवां के गड़ौली धाम पहुंचकर दर्शन पूजन किया. इसके बाद गड़ौली धाम से अष्टभुजा निरीक्षण गृह पहुंचे. वहां उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया. इस दौरान जिले के आलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने देर शाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया. शनिवार की सुबह सिक्किम राज्यपाल वाराणसी के लिए रवाना हो गये.

सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन भी किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, 'श्रद्धा केंद्र का जिस तरह से विकास हो रहा है. उससे युवा और समाज के अन्य तबके के लोग बहुत ही सहजता से यहां पर दर्शन करने को पहुंच सकेंगे और उन्हें शांति मिलेगी. निश्चित तौर पर ऐसे स्थान का विकास होने से मनुष्य का आध्यात्मिक, मानसिक और अनेक प्रकार का विकास होता है. इन विकास कार्यों को लिए मैं सीएम योगी को बधाई देता हूं.'

ये भी पढ़ेंःभाजपा वाले भगवान और मां गंगा की कसम खाकर बोलते हैं झूठ, इनके बहकावे में न आएंः अखिलेश यादव

ये भी पढ़ेंःयोगी आदित्यनाथ का आदेश, वाहनों पर जाति लिखने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details