उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: साइबेरियन पक्षियों के आने से गुलजार हुए विंध्याचल के घाट - विंध्याचल घाट

यूपी के मिर्जापुर का विंध्याचल घाट इन दिनों साइबेरियन पक्षियों से गुलजार है. गंगा की लहरों पर अठखेलियां करते इन विदेशी मेहमानों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. दिसंबर महीने में आए ये पक्षी तीन महीने बाद अपने वतन को वापस लौट जाते हैं.

etv bharat
साइबेरियन पक्षी से गुलजार हुए घाट.

By

Published : Dec 24, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:सात समंदर पार से आए साइबेरियन पक्षियों ने मिर्जापुर के विंध्याचल घाटों पर अपना डेरा डाल दिया है. खूबसूरत विदेशी मेहमानों के पहुंचने से गंगा घाटों का नजारा ही बदल गया है. गंगा की लहरों पर अठखेलियां करते इन पक्षियों को देखने के लिए घाटों पर भीड़ उमड़ रही है. दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड बढ़ते ही गंगा तटों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए यह विदेशी मेहमान हर वर्ष आते हैं.

साइबेरियन पक्षियों से गुलजार हुए घाट.

साइबेरियन पक्षियों से गुलजार विंध्याचल घाट
विंध्याचल घाट इस समय साइबेरियन पक्षियों के पहुंचने से गुलजार है. यह विदेशी मेहमान दूरदराज से आने वाले मां विंध्यवासिनी के दरबार में भक्तों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. गंगा नदी में अठखेलियां करते पक्षियों को लोग दाना खिलाते हैं.

गंगा की लहरों पर अठखेलियां करते विदेशी मेहमान.

तीन महीने तक भारत में रहते हैं साइबेरियन पक्षी
दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड शुरू होते ही गंगा के तटों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए यह विदेशी मेहमान हर वर्ष आते हैं. करीब तीन महीने तक यहां पर प्रवास करते हैं और मकर संक्रांति के बाद वापस लौट जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:- सर्दियां शुरू होते ही काशी पहुंचे अनोखे मेहमान, उठा रहे मेहमान-नवाजी का लुत्फ

पर्यटकों का कहना है कि मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए हैं. गंगा घाटों पर स्नान करने आए तो देखा यहां का नजारा ही अलग है. साइबेरियन पक्षी को देखकर बहुत खुश हुए. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल इंतजार रहता है इन साइबेरियन पंछियों के आने का.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details