मिर्जापुर:सात समंदर पार से आए साइबेरियन पक्षियों ने मिर्जापुर के विंध्याचल घाटों पर अपना डेरा डाल दिया है. खूबसूरत विदेशी मेहमानों के पहुंचने से गंगा घाटों का नजारा ही बदल गया है. गंगा की लहरों पर अठखेलियां करते इन पक्षियों को देखने के लिए घाटों पर भीड़ उमड़ रही है. दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड बढ़ते ही गंगा तटों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए यह विदेशी मेहमान हर वर्ष आते हैं.
साइबेरियन पक्षियों से गुलजार विंध्याचल घाट
विंध्याचल घाट इस समय साइबेरियन पक्षियों के पहुंचने से गुलजार है. यह विदेशी मेहमान दूरदराज से आने वाले मां विंध्यवासिनी के दरबार में भक्तों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. गंगा नदी में अठखेलियां करते पक्षियों को लोग दाना खिलाते हैं.