मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़ पर दर्शन करने आए चार साथियों में विवाद गया. इसके बाद आपस में गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पुलिस बल ने घेराबंदी कर तीन साथियों को उनके वाहनों के साथ हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक बिहार से चार दोस्त रविवार को अपने वाहन से विंध्याचल धाम दर्शन करने पहुंचें थे. ये दोस्त त्रिकोण पथ पर स्थित अष्टभुजा मन्दिर के पास रुककर भोजन बना रहे थे. इसी दौरान आपस में विवाद के बाद एक साथी ने असलहे से एक साथी पर फायर कर दिया. गोली युवक के पेट में लगने से वह घायल हो गया. घायल 40 वर्षीय कन्हैया बिहार के बक्सर जिले के बरहपुर परानपुर का निवासी है.