मिर्जापुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में तीसरी बार लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिले में 40 दिनों से बंद शराब की दुकानें सरकार की अनुमति के बाद आज से खुल गई हैं. दुकान खुलने पर शराब लेने आये ग्राहकों का फूल देकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है.वहीं दूकान खुलने व स्वागत देखने के बाद ग्राहक भी अभिभूत हैं.
ग्राहकों का किया गया स्वागत. दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते 40 दिनों से बंद दुकान आज पहली बार खुली है, इसलिए ग्राहकों का फूल देकर स्वागत कर रहे हैं. कई जगह शराब लेने आए ग्राहकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई हैं.
सुबह दस बजे दुकान खुलने का समय था. शहर में सिविल लाइन इलाके में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान चलाने वाले आशीष जायसवाल ने सुबह से ही दुकान के सामने गोल घेरा बना कर तैयारी पूरी कर ली थी. इस बीच जब दुकान पर शराब लेने के लिए ग्राहक आने शुरू हुए तो दुकानदारों नें फूल दे कर उनका स्वागत किया.
ग्राहक को पुष्प देते दुकानदार. मिर्जापुर: वाट्सएप के जरिए ऑनलाइन हो रही बच्चों की पढ़ाई
दुकानदार आशीष जायसवाल का कहना है कि लॉकडाउन के चलते 40 दिन से दुकान बंद रही. आज पहली बार दुकानें खुली हैं, इसलिए ग्राहकों का फूल दे कर स्वागत कर रहे हैं. इस बीच शहर के कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया भी उड़ाई गई. पांच से अधिक लोग काउंटर पर शराब खरीदते हुए दिखाई दिए.