मिर्जापुर: चंद्रयान-3 के लैंडिंग पॉइंट का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिवशक्ति रखे जाने पर सियासत शुरू हो गई है. जहां भाजपा सरकार के मंत्री इसका भरपूर समर्थन कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री पर श्रेय लगाने का आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट का पीएम मोदी के "शिवशक्ति" नामकरण का केंद्रीय मंत्री ने समर्थन करते विपक्ष पर निशाना साधा है. वहीं, बिहार सरकाम में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि "शिवशक्ति" नाम न बहुत बुरा है न बहुत अच्छा है.
Chandrayaan-3 के लैंडिंग प्वाइंट के "शिवशक्ति" नामकरण पर राजनीति शुरू, केंद्रीय और बिहार के मंत्री ने ये कहा - लोकसभा चुनाव 2024
चंदौली से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट का "शिवशक्ति" नामकरण के विरोध पर केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री का समर्थन किया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 28, 2023, 5:45 PM IST
भारतीय संस्कृति परंपरा के अनुरूप रखा गया नामःकेंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय रविवार की देर रात मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने विंध्याचल धाम पहुंचे थे. जहां मंदिर परिसर में विराजमान महाकाली, महालक्ष्मी एवं विन्धेश्वर महादेव और अन्य देवी-देवताओं का दर्शन पूजन किया. मंदिर प्रांगण में दर्शन पूजन करने के बाद श्री दुर्गा सप्तशती का खड़े होकर पाठ किया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने प्रधानमंत्री के "शिवशक्ति" नामकरण का समर्थन करते हुए कहा सारा जगत जानता है कि चंद्रमा शिव के मस्तक पर शोभा और सुरक्षा देते हैं. इसलिए पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति परंपरा के अनुरूप यह नाम रखा है. पूरे देशवासी और पूरे संसार के लोग चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर खुश हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन की दो बार बैठक के बाद तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. इस बैठक के पहले सीएम नितीश कुमार ने कहा कि वह वह व्यक्तिगत कुछ नहीं कहना चाहते हैं. बस सभी को एकजुट करना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब पर मंत्री मीडिया के सामने बोलने से बचते नजर आते हुए कहा कि मोदी को आशीर्वाद दो और बोलो विंध्यवासिनी मैया की जय.
सीएम नीतीश कुमार लड़ेगें चुनावःलोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन कितना मजबूत है, इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि उन लोगों ने प्रयास से एक बड़ा गठबंधन तैयार हुआ है. जो बहुत हद तक सफल होता दिख रहा है. यह गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में भी दिखाई देगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यूपी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनके नेता के खुद का मामला है. चुनाव के समय यह निर्णय लिया जाएगा, उस पर हमें बोलना उचित नहीं है. उनके चुनाव लड़ने का अंतिम निर्णय पार्टी की कोर कमेटी तय करेगी.
यह भी पढ़ें- Chandauli News : पूर्व सांसद रामकिसुन ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर साधा निशाना, कही यह बात
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी और आदिविशेश्वर के जलाभिषेक को लेकर शिव सैनिकों का हंगामा, 24 हिरासत में