मिर्जापुरःरविवार शाम चील्ह पुलिस व स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान मुन्ना बजरंगी गैंग के शूटर अमजद उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के खिलाफ वाराणसी में जेलर रहे अनिल त्यागी की गोली मारकर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में अब तक 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मुन्ना बजरंगी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार. क्या है पूरा मामलाः
- रविवार की शाम चेकिंग के दौरान मुन्ना बजरंगी गैंग के शार्प शूटर अमजद उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गया है.
- गिरफ्तार शूटर के पास से 32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस के साथ ही दो चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं.
- गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गंभीर मामलों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं.
इन मामलों में है आरोपीः
- 2014 में अहरौरा में अपराधियों के बीच गैंगवार हुआ था, जिसमें इसके गैंग द्वारा तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- गिरफ्तार शूटर 2013 में वाराणसी के जेलर अनिल त्यागी की गोली मारकर हत्या करने के मामले का आरोपी है.
- जिले के गणेशगंज में दिन दहाड़े सर्राफा कारोबारी मुन्ना सोनी की गोली मारकर हत्या करने के बाद लूटकर फरार हो गया था.
चेकिंग के दौरान अभियुक्त को दो मोटरसाइकिल, 32 बोर की पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अब तक 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
-अवधेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक, मिर्जापुर