मिर्जापुर: मामला परिषदीय स्कूलों में बच्चों के गिरते शिक्षा स्तर और शिक्षकों की उपस्थिति से जुड़ा है. जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने एक निर्देश जारी किया है, जिसमें जिले के अध्यापकों को तीन बार सेल्फी लेकर व्हाट्सएप के माध्यम से अपने एनपीआरसी को भेजने के निर्देश दिए हैं, जिसकी मानिटरिंग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करेंगे.
- मामला परिषदीय स्कूलों में बच्चों के गिरते शिक्षा स्तर और शिक्षकों की उपस्थिति से जुड़ा है.
- इसको लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने निर्देश जारी किया है.
- परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों को तीन बार सेल्फी लेकर व्हाट्सएप के माध्यम से अपने एनपीआरसी को भेजने के निर्देश दिए हैं.
- शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए यह पहल की गई है.
- पहली सेल्फी प्रार्थना की, दूसरी मिड डे मील और तीसरी छुट्टी के समय की भेजनी होगी.
- ऐसा नहीं करने वाले अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- जिलाधिकारी ने यह पहल लोगों की शिकायत पर की है, जो कारगर साबित हो रही है.
- जनपद में कुल 1,611 प्राथमिक स्कूल, 601 उच्च प्राथमिक स्कूल, छह मल्टीस्टोरी स्कूल, 10 कस्तूरबा गांधी विद्यालय हैं.
- वहीं कुल 4,572 शिक्षक और 2,200 शिक्षा मित्र जनपद के स्कूलों में तैनात हैं.