मिर्जापुर : जिले में एटीएम मशीन भरने के लिए कैश वैन के साथ आया सुरक्षा गार्ड हादसे का शिकार हो गया. अचानक बंदूक गिरने से चली गोली से वह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की.
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र स्थित बंगाली चौराहे के पास सोमवार शाम को बैंक आफ बडौदा बैंक के एटीएम के सामने गोली चलने से अफरा तफरी मच गई. एटीएम मशीन में पैसा भरने आयी गाड़ी की सुरक्षा में तैनात गार्ड को घायल अवस्था में सीएचसी ले जाया गया. वहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
शहर कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेयपुर रहने वाले अनुज कुमार शुक्ला बैंकों के एटीएम में पैसा जमा करने वाली एजेंसी के वाहन का गार्ड है.
विंध्याचल स्थित एटीएम में कंपनी के लोग नोट भरने पहुचे थे. वैन से लोग उतर रहे थे उसी समय वैन में ड्यूटी पर सवार अनुज कुमार शुक्ला व मेराज अहमद दो गार्ड तैनात थे. सभी उतर चुके थे. अनुज कुमार शुक्ला अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर उतर रहा था, इस दौरान हाथ से बंदूक फिसल कर जमीन पर गिरी और गोली चल गई. गनीमत रही कि अनुज ने बंदूक की नाल पकड़ ली थी. नाल से निकली गोली हाथ में लगी वरना जान भी जा सकती थी.