उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीदी में लापरवाही पर होगी कार्रवाई: नगर विकास सचिव - उत्तर प्रदेश के नगर विकास सचिव अनुराग यादव

उत्तर प्रदेश के नगर विकास सचिव अनुराग यादव ने रविवार को मिर्जापुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने कहा कि, धान खरीद में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों के साथ बैठक
अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Dec 27, 2020, 10:14 PM IST

मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश के नगर विकास सचिव अनुराग यादव रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. जहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियाें के साथ बैठक कर कृषि, सिंचाई, स्वास्थ्य, धान खरीद, कानून-व्यवस्था, नगर विकास ,जल निगम सहित कई विभागाें के कार्यों के प्रगति की जानकारी ली.

अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार

बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सिरसी जिले में मौजूद जलाशयों और उनकी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं दे पाए. जिस पर नगर विकास सचिव ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठकाें में होमवर्क करके आए. किसानाें की मांग व आवश्यकता को देखते हुए समय पर नहराें का संचालन किया जाए.

'धान केंद्रों पर बिचौलियों से हुई खरीद तो होगी कार्रवाई'

जिले में चल रही धान खरीदी को लेकर नगर विकास सचिव ने धान खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी धान क्रय केन्द्राें पर नामित नोडल अधिकारी सक्रिय किए जाये. किसानाें के धान सीधे क्रय केन्द्राें पर आये, धान खरीद में बिचौलियाें की भूमिका की शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्हाेंने कहा कि किसानाें से धान के खरीद के बाद 72 घंटाें में उन्हें भुगतान किया जाए. इस दौरान डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने बताया कि अब जनपद में 88,662 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. जो लक्ष्य का 34 प्रतिशत है. साथ ही 77 प्रतिशत डिलवरी मिलाें के द्वारा की गयी है.

विकास कार्यों की समीक्षा

नगर पालिकाें में ओडीएफ की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी ईओ ओडीएफ को बनाये रखने की दिशा में तेजी से कार्य करें और गंगा के किनारे वाले मोहल्लाें और गांवाें में विशेष निगरानी की जाए. सभी स्थानों पर सफाई की व्यवस्था करायी जाए. उन्होंने सामुदायिक शौचालय को भी साफ रखने के निर्देश दिए.

'समय से हो शिकायतों का निस्तारण'

बैठक में नगर विकास सचिव ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले में किए जा रहे उपायाें के बारे में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह से जानकारी ली. उन्हाेंने अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह से कहा कि आईजीआरएस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करें और समय से निस्तारण करायें.

'सभी को मिले वैक्सीन'

इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से जिले में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं और कोविड-19 की आने वाली वैक्सीन के रख रखाव के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. नोडल अधिकारी ने कहा कि वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान पुलिस व्यवस्था भी करायी जाएगी. जिससे सभी को सही तरीके से टीका लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details