मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश के नगर विकास सचिव अनुराग यादव रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. जहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियाें के साथ बैठक कर कृषि, सिंचाई, स्वास्थ्य, धान खरीद, कानून-व्यवस्था, नगर विकास ,जल निगम सहित कई विभागाें के कार्यों के प्रगति की जानकारी ली.
अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार
बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सिरसी जिले में मौजूद जलाशयों और उनकी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं दे पाए. जिस पर नगर विकास सचिव ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठकाें में होमवर्क करके आए. किसानाें की मांग व आवश्यकता को देखते हुए समय पर नहराें का संचालन किया जाए.
'धान केंद्रों पर बिचौलियों से हुई खरीद तो होगी कार्रवाई'
जिले में चल रही धान खरीदी को लेकर नगर विकास सचिव ने धान खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी धान क्रय केन्द्राें पर नामित नोडल अधिकारी सक्रिय किए जाये. किसानाें के धान सीधे क्रय केन्द्राें पर आये, धान खरीद में बिचौलियाें की भूमिका की शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्हाेंने कहा कि किसानाें से धान के खरीद के बाद 72 घंटाें में उन्हें भुगतान किया जाए. इस दौरान डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने बताया कि अब जनपद में 88,662 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. जो लक्ष्य का 34 प्रतिशत है. साथ ही 77 प्रतिशत डिलवरी मिलाें के द्वारा की गयी है.
विकास कार्यों की समीक्षा