मिर्जापुर :संत चिन्मयानंद (Sant Chinmayanand) की पत्नी प्रियंका पांडे ने बुधवार को लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ले ली. संत चिन्मयानंद की पत्नी बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में प्रियंका पांडे ने सदस्यता ग्रहण की है.
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद प्रियंका पांडे ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की राष्ट्रभक्ति और राम भक्ति प्रेरित होकर बीजेपी की सदस्यता ली है. प्रियंका पांडे के बीजेपी में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी मिर्जापुर जनपद की सदर विधानसभा से उन्हें प्रत्याशी बना सकती है. हालांकि अभी प्रकार की कोई भी चर्चा सामने नहीं आई है.
बता दें कि संत चिन्मयानंद की पत्नी व विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ट्रस्ट की पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका पांडे ने बुधवार को लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली है. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद मिर्जापुर जनपद में राजनीतिक गलियारे की हलचलें तेज हो गईं हैं.