उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: सफाई कर्मियों का विरोध प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन - नगर पालिका

यूपी के मिर्जापुर में पुलिस द्वारा सफाई कर्मचारी की पिटाई से नाराज नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.

etv bharat
सफाई कर्मियों ने नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

By

Published : Apr 11, 2020, 7:19 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शहर में लॉकडाउन जारी है. जरूरी कार्य पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है. मगर शहर की सफाई करने में जुटे सफाई कर्मियों को पुलिस के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है. नाराज नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए घंटाघर मे विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मचारी पुलिसकर्मियों से मांफी मंगवाने के लिए अड़े रहे.

सफाई कर्मियों ने नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

मिर्जापुर में लॉकडाउन के दौरान शहर की साफ-सफाई करने वाले नगर पालिका के सफाई कर्मियों की पुलिस द्वारा पिटाई से नाराज सफाई कर्मी विरोध पर उतर आए हैं.

कब और कहां की पिटाई

सफाई कर्मियों का आरोप है कि कटरा कोतवाली इलाके में जब सफाई कर्मचारियों का सम्मान हो रहा था. तभी मौके पर पहुंचे दारोगा चंद्रशेखर ने सफाईकर्मी की पिटाई की थी. इससे पहले संकठमोचन इलाके में सड़क से कूड़ा उठा रहे सफाईकर्मी की पुलिस ने पिटाई की थी. इससे नाराज होकर नगर पालिका कार्यालय घंटाघर में सैकड़ों की संख्या में एकत्र सफाई कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए हड़ताल की.

सफाई कर्मियों ने नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

सफाई कर्मियों से दारोगा ने मांगी माफी

इस दौरान सफाई कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की. सफाई कर्मियों के विरोध की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कटरा कोतवाल रमेश यादव ने सफाई कर्मियों को समझा-बुझा कर शांत किया और दारोगा चंद्रशेखर से माफी मंगवाई.

दोबारा की पिटाई तो काम का होगा बहिष्कार
सफाई कर्मियों का आरोप है कि अक्सर पुलिस सड़कों पर काम के दौरान उनके साथ मारपीट कर रही है. काम करना मुश्किल हो रहा है. इस तरह दोबारा मारपीट कर परेशान किया गया तो काम बहिष्कार किया जाएगा. सफाई कर्मियों के प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया गया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details