मिर्जापुर:जनपद पुलिस ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली गरीब महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त में सैनेटरी पैड मुहैया कराया है. इस संकट की घड़ी में गरीब महिला मुफ्त में सैनेटरी पैड पाकर खुश नजर आईं. महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी के इस विषम परिस्थिति में मजदूरों को नियमित आय नहीं है. ऐसे समय में किसी भी परिवार में विशेषकर महिलाओं का स्वास्थ्य और स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. इसी को देखते हुए गरीब महिलाओं में सैनेटरी पैड वितरित किया गया.
सैनेटरी पैड का किया गया वितरण
कोरोना वायरस के कारण घोषित किए लॉकडाउन के चलते रोज कमाने खाने वालों के सामने परेशानियां आ गई है. खाने की व्यवस्था किसी तरह हो जा रही है, मगर बाहर के समान खरीदने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इस लॉकडाउन में विशेषकर लड़कियों और महिलाओं को जरूरत की चीजें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. इस समस्या को देखते हुए महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह ने एक सराहनीय पहल शुरू की हैं. वो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली गरीब महिलाओं और लड़कियों को घर-घर जाकर मुफ्त में सैनेटरी पैड उपलब्ध करा रही हैं.