मिर्जापुर: जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकता सड़क पर निकलकर विरोध करने लगे. सपा कार्यकर्ताओं ने गाय लेकर बीच सड़क पर उतरकर सरकार विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
मिर्जापुर: CM के विरोध में काली गाय लेकर सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता, गिरफ्तार - सीएम योगी का विरोध
मिर्जापुर जिले में गंगा यात्रा में शामिल होने के लिए सीएम योगी का आगमन होना था. सीएम योगी के विरोध में जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने काली गाय लेकर बीच सड़क पर उतरकर सरकार विरोधी नारे लगाए.
सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.
दरअसल, बुधवार को गंगा यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन जिले में होना था. सीएम योगी के आगमन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने एक काली गाय पर बैनर लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी.
वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाली देहात प्रभारी अभय सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं को गाय ले जाने से रोका, जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बहस हो गई. पुलिस सभी सपा कार्यकर्ताओं को पकड़कर देहात कोतवाली ले आई और थाने में बंद कर दिया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST