मिर्जापुर: कानपुर मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था से खफा सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप. इस दौरान सपाइयों ने मांग की कि सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए.
कानपुर में शहीद हुए थे आठ पुलिसकर्मी
सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा. सपाइयों ने उत्तर प्रदेश में हो रही हत्या की घटनाओं से नाराज होकर अमन और शांति स्थापित करने के लिए सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. सपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी.
प्रदेश में व्याप्त है अराजकता और भ्रष्टाचार
साथ ही कहा कि प्रदेश में आज अराजकता, अशांति और भय का वातावरण पैदा हो गया है. कानपुर में डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या, प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, प्रदेश के नारी निकेतन में बालिकाओं के साथ दुराचार और 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले गिरोह का खुलासा करने वाले प्रयागराज की तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किया जाना, यह तमाम बातें यह सिद्ध करती है कि प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है. प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.
प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में देर रात गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जिसको लेकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन विकास दुबे को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी है. वहीं विपक्षियों ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं. साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सरकार बर्खास्त करने मांग कर रहे हैं.