मिर्जापुर : देश भर महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले में भी महिलाओं के लिए सखी बूथ बनाए जा रहे हैं. इन सभी पोलिंग बूथों की कमान महिलाएं ही संभालेंगी. यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा.
- यह बूथ केवल महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे.
- इन बूथों की कमान भी पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में रहेगी.
- यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर पूरा स्टाफ केवल महिलाओं का होगा.
- मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए बनाया जाएगा सखी बूथ.
- भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकेंगी महिलाएं.
- जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जाएंगे सखी बूथ.