मिर्जापुर:जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण पिछले एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गंगा में बाढ़ की वजह से नौका संचालन पर रोक है, लेकिन फिर भी नाविक हर रोज लोगों की जिंदगी दांव पर रहे हैं. नाविक प्रतिदिन यात्रियों को इस पार से उस पार चोरी छुपे ले जा रहे हैं. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए नाव संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. इसके लिए अधिकारियों को भी निगरानी रखने को निर्देशित किया गया है.
- मिर्जापुर में नाव संचालन पर पूरी तरह से रोक
- गंगा की लहरों में चल रही अवैध नावें
गंगा नदी में बाढ़ के बावजूद मिर्जापुर के बदली घाट के सामने चील्ह से एक नाव गंगा की लहरों में हिचखोले खाते आती देखी गई. इस बारे में किसी को फिक्र नहीं की नाव अगर हादसे का शिकार हो जाती है तो क्या होगा ? मगर इन सबके बीच लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं. दर्जनों लोग प्रतिदिन इस पार से उस पार आ जा रहे हैं, जबकि पिछले एक सप्ताह से गंगा अपने रौद्र रूप में बह रही हैं. हालांकि गंगा जिले में खतरे के निशान से 5 मीटर नीचे बह रही हैं. गंगा में लगातार पानी बढ़ने के बाद नौका संचालन पर जिला प्रशासन तो रोक लगा दी है, लेकिन नाविक आज भी चोरी छुपे यात्रियों को चंद पैसे के लिए इस पार से उस पार ले जा रहे हैं.
गंगा के लगातार जल स्तर में वृद्धि हो रही है. बाढ़ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. निगरानी रखने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. नाव संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. सभी क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कहीं नाव संचालन न होने पाए.
सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी