मिर्जापुर:अफसरों की कमी की वजह से लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है. मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र आरटीओ ऑफिस में एआरटीओ परिवर्तन के 5 पद हैं. इसमें से 4 पद खाली चल रहे हैं. अधिकारी नहीं होने की वजह से कई अफसरों के पास डबल चार्ज है.
मिर्ज़ापुर: आरटीओ ऑफिस में अधिकारियों की कमी, नहीं दे पा रहे बेहतर सुविधा - आरटीओ ऑफिस में एआरटीओ अधिकारियों की कमी
उत्तर प्रदेश में बेहतर सुविधा का दावा करने वाला परिवहन विभाग मिर्जापुर मंडल के आरटीओ ऑफिस में पर्याप्त अधिकारी नहीं ला पा रहे हैं. अधिकारी नहीं होने से ऑफिस एआरटीओ की कमी से जूझ रहा है.
आरटीओ ऑफिस में अधिकारियों की कमी.
आरटीओ ऑफिस में अफसरों की कमी-
- मिर्जापुर मंडल में तीनों जनपदों में इस समय एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी तय संख्या के मुकाबले बहुत कम हैं.
- अधिकतम राजस्व देने वाले मिर्जापुर भदोही सोनभद्र में एआरटीओ प्रवर्तन का पद कई महीनों से खाली चल रहा है.
- अधिकारियों की कमी का लाभ उठाकर ओवरलोड वाहन बेधड़क चल रहे हैं.
- अनाधिकृत वाहनों को भी रोकने टोकने वाला कोई नहीं है.
- ऐसे में वह लोगों को बेहतर सुविधा नहीं दे पा रहे हैं.
- यह बानगी प्रदेश के मिर्जापुर मंडल के ऑफिसों का है तो अन्य मंडलों में क्या हाल होगा.
- अधिकारियों की कमी से बेधड़क ओवरलोड वाहन चल रहे हैं.
- साथ ही अनाधिकृत वाहनों को भी कोई रोकने टोकने वाला नहीं है.
- एआरटीओ परिवर्तन ना होने से यह सब हालात उत्पन्न हो रही है.
- इससे हर माह करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान सरकार को उठाना पड़ रहा है.
हमारे मंडल में अधिकारियों के कुछ कमी है .हमने मुख्यालय से अनुरोध भी किया है .स्वीकृत पदों के सापेक्ष हमें अधिकारियों की उपलब्धता करा दी जाए. ताकि बेहतर कार्य हम कर सकें .अधिकारियों की कमी होने से जो विभिन्न कार्य होते हैं .वह हम हर पॉइंट पर नहीं कर पा रहे हैं.एक जगह एक अधिकारी पहुंचता है. तो दूसरे जगह नहीं पहुंच पाता है.
-ओम प्रकाश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST