मिर्जापुर: संभागीय परिवहन कार्यालय में आरटीओ प्रवर्तन पद पर तैनात ओपी सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में एक सप्ताह से उनका इलाज चल रहा था. आरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह के निधन के बाद गुरुवार को परिवहन कार्यालय में शोक सभा कर उनको श्रद्धांजलि दी गई.
यह भी पढे़ं:बुजुर्ग की कोरोना से मौत, परिजनों ने ऑक्सीजन न मिलने का आरोप लगाकर अस्पताल में की तोड़फोड़
कार्यालय में दौड़ी शोक की लहर
गोंडा जनपद के रहने वाले ओपी सिंह पिछले तीन वर्ष से संभागीय परिवहन कार्यालय मिर्जापुर में आरटीओ के पद पर तैनात थे. 58 वर्षीय आरटीओ ओपी सिंह की एक सप्ताह पहले तबीयत खराब हुई थी. सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजनों ने उन्हें लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह उनका निधन हो गया. उनकी दो बेटी और एक बेटा है. एक बेटी की शादी हो चुकी है. छोटी बेटी बैंक में कार्यरत है और बेटा पढ़ाई कर रहा है. आरटीओ प्रशासन डॉ. आर के विश्वकर्मा ने बताया कि ओपी सिंह की एक सप्ताह से तबीयत खराब थी. परिवार वालों ने लखनऊ में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. वह कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. उनकी मौत की सूचना से कार्यालय में शोक की लहर है. कार्यालय में शोक सभा कर उनको श्रद्धांजलि दी गई है.