उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU के साउथ कैंपस में डिप्टी प्रॉक्टर ने उखाड़ा RSS का झंडा, छात्रों ने किया प्रदर्शन - मिर्जापुर खबर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के बरकछा स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में संघ की शाखा का झंडा उखाड़े जाने से छात्र आक्रोशित हो गए. आक्रोशित छात्र चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंची पुलिस और बीजेपी विधायक ने किसी तरह मामला शांत कराया.

BHU के साउथ कैंपस में डिप्टी प्रॉक्टर ने उखाड़ा RSS का झंडा.

By

Published : Nov 12, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में स्थित बीएचयू वाराणसी की साउथ कैंपस शाखा में छात्रों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल, यूनिवर्सिटी के स्टेडियम में छात्रों द्वारा आरएसएस की शाखा लगाते समय संघ का झंडा यूनिवर्सिटी की महिला डिप्टी प्रॉक्टर द्वारा निकालने को लेकर बवाल हो गया था. इससे आक्रोशित छात्रों ने विरोध में यूनिवर्सिटी परिसर में बैठ कर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दिया.

BHU के साउथ कैंपस में डिप्टी प्रॉक्टर ने उखाड़ा RSS का झंडा.

वहीं छात्रों के विरोध दौरान संघ के पदाधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची. बीजेपी के विधायक भी छात्रों से मिलने पहुंचे. विधायक के मनाने के बाद छात्रों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया. छात्रों ने मांग की है कि प्रॉक्टर अपने पद से इस्तीफा दें.

संघ का झंडा उखाड़े जाने को लेकर हुआ बवाल

  • जिले के बरकछा स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में कुछ छात्र स्टेडियम में संघ का झंडा लगाकर योगासन कर रहे थे.
  • यूनिवर्सिटी की डिप्टी प्रॉक्टर किरण दांबले ने लगाया गया संघ का झंडा उखाड़ा और लेकर चली गई.
  • इससे छात्र आक्रोशित हो उठे. छात्रों ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
  • मामले की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस और संघ के से जुड़े एक पदाधिकारी भी पहुंच गए.
  • धरना दे रहे छात्रों को कार्रवाई की बात कर समझा-बुझाकर धरना समाप्त करवाया गया.
  • धरना दे रहे छात्रों का कहना है कि जब वह आंख बंद कर योगासन कर रहे थे तभी डिप्टी प्रॉक्टर ने उनका झंडा लेकर चली गई.

वहीं महिला प्रॉक्टर का कहना है कि बच्चे गोल घेरा बना कर बैठे थे. झंडा लगा था सेंसिटिव मामला आयोध्या को लेकर चल रहा है. इसलिए मैंने झंडा लेकर चपरासी को दे दिया. मैंने उनसे कहा कि आप स्टेडियम के बाहर कहीं झंडा लगाकर अपना कार्यक्रम कर लीजिए. स्टेडियम में कभी भी संघ की शाखा नहीं लगती थी.

इसे भी पढ़ें- मिर्ज़ापुर: बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाने में 83 मुकदमे दर्ज

वहीं छात्रों का कहना है कि हमेशा से संघ की शाखा यहां लगाया जाता है, लेकिन किस वजह से प्रॉक्टर मैम ने ध्वज को अपमानित किया. यह हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम लोगों ने मांग की है कि प्रॉक्टर मैम पर कार्रवाई हो, वे अपना इस्तीफा दें.

वहीं छात्रों को समझाने और धरना समाप्त कराने पहुंचे बीजेपी के विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि हमेशा से संघ का शाखा लगाया जाता आ रहा है. यह जो हुआ है यह अपमानित किया गया है. यह पहले जैसे अंग्रेजों के जमाने में होता था उस तरह से किया गया है. यह एक निंदनीय घटना है.

मंगलवार सुबह घटना हुई थी बच्चे शाखा लगाए थे. किरण दांबले के द्वारा कुछ छात्रों के साथ शाखा लगाने को लेकर बवाल हुआ था. फिलहाल इसकी सूचना वाराणसी बीएचयू को दे दी गई है. फिलहाल बच्चों को समझाकर धरना समाप्त करा दिया गया है. अब यह कैसे हुआ अज्ञानता बस हुआ यह कैसे हुआ यह जांच के बाद पता चलेगा. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. महिपाल चौबे, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details