उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे बुजुर्ग से लूट, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - mirzapur police

यूपी के मिर्जापुर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से कैश निकालकर निकले एक बुजुर्ग के 50 हजार रुपये लुटेरों ने लूट लिए. यह पूरी वारदात रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसी फुटेज के सहारे पुलिस शातिर लुटेरों की तलाश कर रही है.

लुटेरों ने बुजुर्ग को लूटा

By

Published : Aug 3, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर :शुक्रवार को शहर कोतवाली इलाके के रमईपट्टी तिराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से इखलाक अहमद 50 हजार रुपया निकाल कर घर जा रहे थे.बैंक से निकल कर जैसे ही वह अपने साइकिल के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे लुटेरों ने उन्हे झांसा देकर उनके झोले से पैसा लेकर भाग गए. बुजुर्ग ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देते साफ देखे जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर ही है.

लुटेरों ने बुजुर्ग को लूटा.

लुटेरों ने बुजुर्ग से 50 हजार उड़ाए -

  • शहर कोतवाली इलाके के रमईपट्टी तिराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक स्थित है.
  • शुक्रवार को घुरहुपट्टी निवासी इखलाक अहमद बैेक से पैसा निकालने गए.
  • 50 हजार रुपये निकाल कर जब वो बाहर अपने साइकिल के पास पहुंचे.
  • तभी पीछे से आ रहे एक लड़के ने उनसे कहा कि आप का पैसा गिर गया है.
  • जब इखलाक पैसा उठाने लगे तो वहां पर मौजूद दूसरे लड़के ने झोला से पैसा निकाल कर भाग गया.
  • जब इखलाख ने पैसा निकालने के लिए झोले में हाथ डाला तो उसमें पैसा न पा कर सन्न रह गए.
  • घटना की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दिया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच किया तो यह पता चला कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है.

सीसीटीवी फुटेज की जांच किया तो पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा

सुधीर कुमार, सीओ सिटी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details